बस एक हाँ के इन्तज़ार मे रात यों ही गुज़र जायेगी
अब तो बस उलझन है साथ मेरे, नींद कहाँ आयेगी
शुबह की किरण ना जाने कौन सा संदेश लायेगी
रिमझिम सी गुनगुनाएँगी या प्यास अधूरी रह जायेगी
तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास, तू आ गयी मन को रास-रास,
अब तो
तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास, तू आ गयी मन को रास-रास,
अब तो तू आजा पास-पास, है गुज़ारिश
है हाल तो दिल का तंग-तंग, तू रंग जा मेरे रंग-रंग,
बस चलना मेरे संग-संग, है गुज़ारिश
कह दे तू हाँ तो ज़िंदग़ी, झरनों से छूट के हँसी,
मोती होंगें मोती, राहों में
तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास, तू आ गयी मन को रास-रास,
अब तो तू आजा पास-पास, है गुज़ारिश
शीशे के ख्वाब ले के, रातों मे चल रहा हूँ,
टकरा ना जाऊँ कहीं
आशा की लौ है रोशन, फिर भी तूफ़ान का डर है,
लौ बुझ ना जाये कहीं
बस एक हाँ की गुज़ारिश, फिर होगी खुशियों की बारिश
तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास, तू आ गयी मन को रास-रास,
अब तो तू आजा पास-पास, है गुज़ारिश
चंदा है आसमा है, और बदल भी घने हैं,
ये चंदा छुप जाये ना
तन्हाई डस रही है और धडकन बढ रही है,
एक पल भी चैन आये ना
कैसी अजब दास्तां है, बेचैनियाँ बस यहाँ है
तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास, तू आ गयी मन को रास-रास,
अब तो तू आजा पास-पास, है गुज़ारिश
है हाल तो दिल का तंग-तंग, तू रंग जा मेरे रंग-रंग,
बस चलना मेरे संग-संग, है गुज़ारिश
कह दे तू हाँ तो ज़िंदग़ी, झरनों से छूट के हँसी,
मोती होंगें मोती, राहों में
तू मेरी अधूरी प्यास-प्यास
2 comments:
Hi dear, dont worry will watch again with you. love u
Post a Comment